राजधानी में मिला युवक का शव, बुद्धा कॉलोनी इलाके में सनसनी

राजधानी में मिला युवक का शव, बुद्धा कॉलोनी इलाके में सनसनी

PATNA : इस वक्त की ताजा खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. युवक का शव एक फोर व्हीलर गाड़ी के अंदर से मिला है. युवक के सर में गोली लगने का निशान है घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक रूपक कुमार पटेल नगर के सनेही पथ का रहने वाला है. मामला में सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. कुछ दिनों से युवक किसी लड़की को लेकर ज्यादा परेशान चल रहा था. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है. पटना से राजन की रिपोर्ट