GAYA : गया में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है. दबंगों ने पहले तो महिला पर डायन का आरोप लगाकर जमकर पीटा और फिर उसके जेवरात छीन कर भी भाग निकले.
मामला बांके बाजार थाना के टंडवा गांव का है. इस बारे में पीड़ित महिला ने बताया कि सोमवार की सुबह घर के बाहर दरवाजे पर सफाई कर रही थी तभी गांव के ही लल्लन गोस्वामी, संपत गोस्वामी, मीना देवी, गौतम कुमार, काजल कुमारी सहित अन्य लोग वहां आए और उसे डायन कह कर मारपीट करने लगे. थोड़ी ही देर बाद भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसे बुरी तरह से मारने लगे.
जमकर पिटाई करने के बाद वे लोग गले में पहने हुए सोने के चेन और कान की बाली को भी छीन लिए. महिला किसी तरह से जान बचाकर अपने घर के अंदर भागी, जिसके बाद उसकी जान बच पाई. वहीं पिटाई के बाद स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि इस मारपीट की घटना के पहले भी महिला के साथ मारपीट की गई थी. पीड़िता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.