दरौंदा से हार के बाद सामने आए JDU प्रत्याशी और बाहुबली अजय सिंह, BJP नेताओं के विरोध पर कही ये बात

SIWAN: दरौंदा से चुनाव हारने के बाद जदयू के बाहुबली प्रत्याशी अजय सिंह आज मीडिया के सामने आए. अजय ने कहा कि जो जनता का फैसला है उसको मैं स्वीकार करता हूं. जो प्रत्याशी जीते हैं उनको मैं बधाई देता हूं.

हार कर भी सेवा करते रहेंगे

अजय ने कहा कि हारने के बाद भी वह जनता की सेवा करते रहेंगे, क्योंकि वह इससे पहले भी लोगों की सेवा करते आए हैं. सेवा के लिए मुझे कोई पद की जरूरत नहीं है. मैं पूरे सीवान की सेवा करता रहूंगा. कठिन समय में जो कार्यकर्ताओं ने साथ दिया उनको मैं आभार जताता हूं.

विरोध पर कहा- जनता करेगी फैसला

चुनाव में भाजपा के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव समेत कई भाजपा नेताओं के विरोध के सवाल पर कहा कि उनलोगों की अपनी विचार है, जनता सब जानती है जनता भगवान होती. वह उनपर विचार करेगी. यह हार एनडीए की नहीं हुई है. यह हार यूपीए की हुई है. क्योंकि दोनों उम्मीदवार एनडीए के ही थे. जनता के फैसला पर मैं कोई कमेंट नहीं कर सकता.