दारोगा ने छात्रा से मंदिर में रचाई शादी, कई दिनों से एक दूसरे को प्यार करते थे दोनों

दारोगा ने छात्रा से मंदिर में रचाई शादी, कई दिनों से एक दूसरे को प्यार करते थे दोनों

NALANDA :  दारोगा ने एक छात्रा से मंदिर में शादी रचा ली है. मामला नालंदा जिले का है. जिस छात्रा से दारोगा की शादी हुई है, वह उसकी प्रेमिका बताई जा रही है. दोनों कई दिनों से रिलेशनशिप में थे. 


मामला नालंदा जिले का है, जहां अस्थावां थाना में तैनात पीएसआई मुरली मनोहर आजाद ने बाबा मणिराम अखाड़ा में प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर अंतरजातीय विवाह रचाई. दारोगा मुरली मनोहर आजाद बेगगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियापुर के रहने वालेफ्रीडम फाइटर चंद्रशेखर आजाद के पुत्र हैं.


शादी के मौके पर दुल्हन के रिश्तेदार भी मौजूद थे. करीब दस सालों से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उन्होंने नौकरी के बाद शादी रचाने के वादे को निभाया. दारोगा मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि वर्तमान में कोर्ट में वह प्रशिक्षण ले रहे हैं. कॉलेज के समय करीब 10 सालों से उनका प्रेम-प्रसंग समस्तीपुर निवासी प्रतिभा से चल रहा था. उन्होंने नौकरी के बाद शादी का वादा किया था. दारोगा बनने के बाद उन्होंने वायदे को पूरा किया.