बदतमीज दारोगा को SP ने किया लाइन हाजिर, लोगों के साथ बदसलूकी की मिल रही थी शिकायत

बदतमीज दारोगा को SP ने किया लाइन हाजिर, लोगों के साथ बदसलूकी की मिल रही थी शिकायत

LAKHISARAI : कोरोना संकट की महामारी के बीच पुलिसवालों से जुडी कई बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना लखीसराय जिले से सामने आई है. जहां एसपी ने एक दारोगा को बदतमीजी को लेकर लाइन हाजिर कर दिया है. लखीसराय थाना में पदस्थापित दारोगा के खिलाफ लगातार लोगों के साथ बदसलूकी करने की शिकायत मिल रही थी.


एसपी सुशील कुमार ने लखीसराय थाना में पदस्थापित एसआई बालमुकुन्द के खिलाफ एक्शन लिया है. ताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से बालमुकुन्द की शिकायत मिल रही थी. बीते कुछ दिन पहले ही बालमुकुन्द ने सदर सीडीपीओ पूजा रानी और उसके ड्राइवर के साथ जांच के दौरान मारपीट की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद इस घटना की जांच के आदेश दिए गए थे.


सीडीपीओ की घटना की जांच अभी चल ही रही थी कि आरोपी दारोगा बालमुकुन्द ने एक बार फिर से अपने पिता के साथ जा रहे एक शख्स की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दारोगा ने कार सवार युवक अमन शर्मा का मोबाइल भी तोड़ दिया. इसी घटना में एसपी सुशील कुमार ने एसआई बालमुकुन्द को लाइन हाजिर कर दिया है.