PATNA : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दोरोगा के सभी पदों के लिए आवेदन की तारिख बढ़ा दी है. जो भी आभ्यर्थी आवेदन करने से चुक गए हैं उनके लिए सुनहरा मौका है. दरोगा भर्ती के लिए अभ्यर्थी अब 28 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
बिहार में कुल 2446 पदों पर दरोगा बहाली के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग इस नियुक्ति प्रक्रिया का संचालन कर रहा है।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पहले दरोगा भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 22 अगस्त से 25 सितंबर तक रखी थी लेकिन अब अभ्यर्थियों को 28 सितंबर तक आवेदन करने की छूट दी गई है। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दरोगा बहाली के लिए आवेदन कर चुके हैं।