ब्रेकिंग न्यूज़

फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद बिक्री करने वाले भू-माफिया का लिस्ट जारी, गोपालगंज पुलिस ने की ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील बाइक सवार 3 दोस्तों को बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक पटना के खुशरूपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक युवक की मौत, गांव में दहशत Bpsc Result: बीपीएससी ने BAO और SDAO पद के लिए ली गई परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए सफल, देखें... Corrupt Officers Of Bihar: DEO के ठिकानों से 3.60 Cr कैश मिलने के बाद 'बेतिया' की जबरदस्त चर्चा, इस जिले के निवासी एक ' परिवहन के मुलाजिम' ने भी किया है बड़ा खेल Bihar Politics: जेडीयू का बड़ा खुलासा...प्रशांत किशोर 'ग्रैंड्यूर डिल्यूजन' के शिकार, इस रोग से पीड़ित शख्स खुद को... महाकुंभ में BJP नेताओं के स्नान पर कांग्रेस ने कसा तंज, खड़गे ने कहा..गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या? राजनीति में भ्रष्टाचार के पोषक हैं तेजस्वी यादव, 2025 विधानसभा चुनाव में राजद की दुर्गति तय- भाजपा Gender Change: सहेली से शादी रचाने के लिए 15 लाख खर्च करके सविता से बन गई ललित सिंह, जेंडर बदलवाने के बाद आर्य समाज में की शादी बाइक की टक्कर से 65 साल के बुजुर्ग की मौत, ठोकर मारने वाला मोटरसाइकिल छोड़कर हो गया फरार

दारोगा बनते ही शादी से किया इनकार, शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, अब दिखा रहा वर्दी धोस

दारोगा बनते ही शादी से किया इनकार, शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, अब दिखा रहा वर्दी धोस

21-Jun-2023 10:26 PM

By AJIT

BAGALPUR: भागलपुर में एक दारोगा की करतूत सामने आई  है। जहां पहले एक नाबालिक को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर कई साल तक यौन शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे दवा खिलाकर गर्भपात भी कराया। इसी बीच जब लड़के की नौकरी दारोगा में हो गई तो वह उस लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया। मामला भागलपुर एकचारी बुद्धूचक के टपुआ दियारा का है जहां के एक युवती को दारोगा ने धोखा दिया है।


अब अपने हक की लड़ाई के लिए पीड़िता सिटी डीएसपी भागलपुर के पास पहुंची थी। युवती ने बताया कि एकचारी बुद्धूचक टपुआ का रहने वाला रुदल पासवान का बेटा  मनोज कुमार उर्फ गौरव कुमार जो वर्तमान में दारोगा के पद पर कार्यरत है। उसने 2017 में उसे  अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उस समय लड़की नाबालिग थी। उस समय उसकी उम्र 16 वर्ष थी। 


लड़की को अपने साथ शादी करने का झांसा देकर दारोगा ने लगातार यौन शोषण किया। इसकी जानकारी मनोज कुमार उर्फ गौरव कुमार के घर वाले जब हुई तो उस समय उसके घर वालों ने कहा कि बालिग होने पर शादी कर लेना हमलोग दोनों की शादी करवा देगें। लेकिन उसको पढ़ने लिखने का खर्चा उनके पिता जी नहीं देने लगे तब लड़की  के बड़े भाई ने मेरे साथ मनोज कुमार उर्फ गौरव कुमार को पढाई लिखाई का खर्चा उठाया। तब 2021 में उसकी नौकरी दारोगा में हो गई।


 ट्रेनिंग तक वह उसके साथ रहा और बराबर झूठा आश्वासन और प्रलोभन देते रहा कि ट्रेनिंग में जाने के पहले तुमसे कोर्ट मैरेज कर लेगें। लेकिन जब वह प्रेंग्नेंट हो गई और इसकी जानकारी मनोज कुमार उर्फ गौरव कुमार को दी तो उसने गर्भपात का दबाव बनाने लगा। जबरदस्ती गोली खिला दी और धमकी दिया कि जब तक गर्भ नहीं गिरेगा तब तक शादी नही करेगा। 


लड़की ने बताया कि वह काफी डर गई थी और गोली खा ली थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे शादी नहीं करना था उसने मेरा शारीरिक शोषण क्यों किया।वह बिना शादी किए ट्रेनिंग में चला गया। लेकिन जब ट्रेनिंग से लौटा तो मैंने शादी करने को कहा तो वह कुछ ना कुछ कहकर बहाना बनाते रहा और टालमटोल करते रहा। 


नौकरी लगते ही उसके परिवार वाले को दहेज का लोभ हो गया और उसके घरवाले कहने लगे 20 से 25 लाख रुपए तुम्हें कोई भी दहेज दे देगा और यह लोग तो गरीब है यह कहां से दहेज देगा इसलिए दूसरे से शादी कर लो। लड़की ने कहा कि मनोज कुमार उर्फ गौरव ने भी मुझे धोखा देते हुए कहा तुम्हें जहां शादी करनी है कर लो मैं तुमसे शादी नहीं करने वाला। अब सवाल यह उठता है कि यह लड़की अब कहां  जाएगी कैसे क्या करेगी। पीड़िता ने कहा मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। मुझे आत्महत्या छोड़कर दूसरा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा। 


पीड़ित युवती ने बताया कि लड़के के घरवाले बार-बार धमकी दे रहे हैं कि तुम अपनी शादी कहीं और कर लो और पुलिस में इसकी सूचना दी तो मेरा बेटा भी पुलिस में है पुलिस कुछ नहीं कर सकती है। प्यार में धोखा खाई लाचार बेबस युवती दर दर न्याय के लिए  भटक रही है। इस लड़की के साथ वही हुआ यह लड़की अब ना तो घर की रही ना ही घाट की। अब देखना होगी कि भागलपुर सिटी डीएसपी लड़की को न्याय दिला पाते हैं या नहीं.