1st Bihar Published by: AJAY KUMAR Updated Thu, 13 Feb 2020 11:14:36 AM IST
- फ़ोटो
LAKHISARAI: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे में लोग असमय जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला जिले के नगर थाना के रहुआ रोड की है, जहां सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई.
मृतक की पहचान अधिवक्ता बलराम सिंह और अनकी पत्नी सुधा कुमारी के रूप में हुई है. सुधा कुमारी झाझा के सोनू सदर अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं. दोनों के मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
बताया जा रहा है कि दंपत्ति बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी सामने से आ रही सूमो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि सूमो चालक फोन पर बात कर रहा था. तभी अचानक सामने से बाइक को देखकर कंट्रोल नहीं कर सका और टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई.