दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, डॉग स्क्वायड की टीम ने की सघन जांच

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, डॉग स्क्वायड की टीम ने की सघन जांच

DARBHANGA: 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर कपड़े के पार्सल के एक बंडल में हुए ब्लास्ट के बाद दरभंगा स्टेशन परिसर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। दरभंगा स्टेशन पर आने-जाने वाली हर ट्रेनों, प्लेटफ़ॉर्मों, पार्सल घर, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल सहित अन्य संवेदनशील जगहों की जांच और यात्रियों की तलाशी ली जा रही है। इसी कड़ी में डॉग स्क्वायड दस्ते के साथ सघन जांच अभियान भी चलाया गया। 15 अगस्त तक नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जाएगा।


 गौरतलब है कि 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है। सभी रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी को चौबीस घंटे चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है।  समस्तीपुर से आए श्वान दस्ता की टीम के द्वारा दरभंगा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामानों की जांच की गयी। इसके अलावा श्वान दस्ते ने स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की भी जांच पड़ताल की। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बने पार्सल घर में पार्सल की भी जांच की गयी।


आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि रेल मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद दरभंगा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, ट्रेनों और पार्सल घर में रखे सामान की जांच की गई। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर से आए श्वान दस्ते ने इन सभी स्थानों पर जांच-पड़ताल की। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ब्लास्ट के बाद दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हर तरह की चौकसी बरती जा रही है। हालांकि इस दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।