1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 08 Jan 2021 09:47:26 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: पटना एसआईटी और दरभंगा पुलिस ने दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी के यहां हुई सोना लूटकांड मामले में बेगूसराय के मुंगेरीगंज मोहल्ला स्थित सोनार पट्टी में कई आभूषण दुकानों में छापेमारी की है. पुलिस ने दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी की घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस लगभग दो घंटे से पूरे सोनार पट्टी को सील कर गहन पूछताछ में जुटी रही. छापेमारी करने के दौरान भारी मात्रा में सोना भी बरामद होने की सूचना है. इस मामले में दो सोना कारोबारी को किया गिरफ्तार.
डीएसपी ने बताया कि दरभंगा सोना लूट कांड के मामले में जानकारी मिली थी कि बेगूसराय में भी सोना बेची गई. उसी की शक के आधार पर जब छापेमारी किया गया तो 400 ग्राम सोना बरामद किया गया. साथ ही साथ दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. 9 दिसंबर 2020 को दरभंगा शहर के बड़ा बाजार में स्वर्ण व्यवसायी के यहां हथियारबंद बदमाशों ने करोड़ों रुपए मूल्य के सोना लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसी सिलसिले में पुलिस ने कार्रवाई की है.