DARBHANGA: मिथिलांचल के लोगों के लिए आज खुशी का दिन है। दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट के बाद अब आज से इंडिगो की विमान भी उड़ान भरने लगेगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
यात्रियों को टर्मिनल भवन से विमान तक ले जाने के लिए इंडिगो की बस दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। इंडिगो शुरुआती दौर में दरभंगा से हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है। हैदराबाद से यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान दिन के 12.15 बजे दरभंगा एयरपोर्ट लैंड करेगा। यात्रियों को लेकर पुन: वहीं विमान 12.45 बजे हैदराबाद के लिए टेकऑफ करेगा। दरभंगा से हैदराबाद की दूरी दो घंटे 25 मिनट में पूरी की जाएगी।
वही कोलकाता से इंडिगो की विमान दोपहर 13.10 बजे उड़ान भरेगी और 14.25 बजे दरभंगा में विमान की लैंडिंग होगी। अब कोलकाता के लिए दरभंगा से हर रोज दो विमान उड़ान भरेगी। दरभंगा से पहले ही बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए एक-एक विमान है।
दरभंगा से इंडिगो विमान सेवा शुरू होने पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने खुशी जतायी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "इंडिगो एयरलाइंस का #मिथिला में स्वागत है हमें खुशी है कि आज (5 जुलाई) से @IndiGo6E की सेवा भी प्रतिदिन कोलकाता और हैदराबाद से #दरभंगा_एयरपोर्ट के लिए शुरू हो रही है। आज इसकी उद्घाटन उड़ान से कोलकाता से दरभंगा पहुंच रहा हूं"