दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामला: पर्सिब सैंपल को ATS भेजेगी कोलकाता, दोबारा होगी जांच

 दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामला: पर्सिब सैंपल को ATS भेजेगी कोलकाता, दोबारा होगी जांच

DESK: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अब सभी जांच प्रक्रियाओं को फिर से शुरू की जाएगी। बिहार एफएसएल की जांच रिपोर्ट की दोबारा जांच होगी। पर्सिब सैंपल को जांच के लिए एटीएस कोलकाता भेजेगी जहां कोलकाता एफएसएल लैब में इसकी जांच की जाएगी।


पुणे एफएसएल की टीम कोलकाता जाकर इसकी जांच करेगी। फिलहाल एनआईए दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। गिरफ्तार संदिग्धों के बैंक अकाउंट की भी जांच एनआईए करेगी। पाकिस्तान से फंडिंग की बात सामने आ रही थी। इसलिए संदिग्धों के बैंक अकाउंट को अब खंगाला जाएगा और तमाम जांच की प्रक्रियाओं को फिर से शुरू किया जाएगा।