दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामला: ATS प्रमुख से मिलने के बाद NIA की टीम दिल्ली रवाना

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामला: ATS प्रमुख से मिलने के बाद NIA की टीम दिल्ली रवाना

PATNA : दरभंगा स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच के लिए दरभंगा आई NIA की टीम आज दिल्ली के लिए रवाना हो गयी। पटना से दिल्ली जाने से पहले NIA की टीम ने बिहार ATS चीफ से मुलाकात की। इस दौरान दरभंगा पार्सल ब्लास्ट पर ATS प्रमुख से उनकी बातचीत हुई। ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी जुटाने के बाद NIA की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गयी।



गौरतलब है कि सिकंदराबाद स्टेशन से एक पार्सल ट्रेन से दरभंगा भेजा गया था। 17 जून को जब पार्सल दरभंगा स्टेशन पर उतारा जा रहा था तभी प्लेटफॉर्म पर कम क्षमता का एक धमाका हुआ। उस वक्त धमाके की वजह किसी को समझ में नहीं आई। जीआरपी के बाद इसकी जांच में एटीएस और एफएसएल को लगाया गया। पार्सल में कपड़ों के अलावा एक शीशी थी जिसमें कुछ केमिकल रखा गया था। ब्लास्ट इसी केमिकल की वजह से हुआ। फिलहाल इसकी जांच जारी है।



केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दरभंगा ब्लास्ट की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया। जिसके बाद NIA की टीम शुक्रवार को दरभंगा पहुंची। दरभंगा पहुंचने के बाद एनआईए की टीम पहले आईजी अजिताभ कुमार से मिलने कार्यालय पहुंची। इस दौरान बम ब्लास्ट को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी उनकी बातचीत हुई। जिसके बाद एनआईए की पूरी टीम दरभंगा रेलवे स्टेशन पर भी गयी। जिस स्थान पर ब्लास्ट हुआ था वहां जाकर पूरे मामले की छानबीन की। जिसके बाद दरभंगा से पटना लौंटी टीम आज दिल्ली के लिए रवाना हो गयी।