DARBHANGA : दरभंगा में महिला का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच का जिम्मा बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी को दिया था। जिसके बाद एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच का जिम्मा बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी को दिया गया है। इस मामले में पीड़िता के पति रणवीर सदा को गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में गांव के चौकीदार की लापरवाही भी सामने आ रही है। जांच के बाद चौकीदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में एक सनकी पति द्वारा अपनी ही पत्नी के चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। सनकी पति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर इस घटना को अंजाम दिया था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। दिल दहला देनेवाली यह घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के छपकाही झाझरा गांव में हुई थी।