दरभंगा में जिंदा जलाकर मारे गए लोगों के परिजनों से मिले पप्पू यादव, CBI जांच के लिए कोर्ट में डालेंगे याचिका

दरभंगा में जिंदा जलाकर मारे गए लोगों के परिजनों से मिले पप्पू यादव, CBI जांच के लिए कोर्ट में डालेंगे याचिका

DARBHANGA : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दरभंगा में भू-माफिया द्वारा जिंदा जलाकर मारे गए 3 लोगों के परिजनों से गुरुवार की देर रात मुलाकात की। पप्पू यादव ने इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इसके लिए कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करेंगे और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह मांग करेंगे।


पप्पू यादव ने कहा कि दरभंगा में जमीन की दलाली का धंधा मेडिकल से भी बड़ा धंधा बन गया है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते एक परिवार के 3 लोगों को जिंदा जला दिया गया। उन्होंने कहा कि परिवार बेहद गम में डूबा है। उन्होंने कहा कि जो लड़की जिंदा बची है वह भी काफी जली हुई है। उन्होंने कहा कि उसके इलाज के लिए उन्होंने 50 हज़ार रुपये की मदद दी है।


पप्पू यादव ने कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना के दिन नगर थाना के तत्कालीन प्रभारी और आरोपी शिव कुमार झा के फोन कॉल और व्हाट्सएप की डिटेल निकाली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उस दिन घटना के समय आसपास कौन लोग आ-जा रहे थे और किन-किन लोगों का मोबाइल यहां काम कर रहा था इसकी भी जांच-पड़ताल की जानी चाहिए।


पप्पू यादव ने दरभंगा राज परिवार के वारिस कुमार कपिलेश्वर सिंह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कपिलेश्वर सिंह ने भू-माफिया और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर दरभंगा राज की जमीन बेच दी है और शहर को तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने कहा कि कपिलेश्वर सिंह देश से बाहर न जा पाएं इसके लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए।




बता दें कि पिछली 10 फरवरी को दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में भू-माफिया ने एक जमीन विवाद में एक गर्भवती महिला समेत एक ही परिवार के 3 लोगों को जिंदा जला दिया था। इनमें से गर्भवती महिला पिंकी झा, उनके पेट में पल रहे बच्चे और उनके भाई संजय झा की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना के बाद वामपंथी दलों और विपक्ष ने दरभंगा बंद का आह्वान किया था जो काफी असरदार रहा। इस घटना को लेकर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी सीबीआई जांच की मांग की है।