DARBHANGA : बुधवार का दिन दरभंगा के घुसखोर लोकसेवकों के लिए काला साबित हुआ। जहां निगरानी की टीम ने बुधवार को एक बैंक मैनेजर के बाद बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और उसकी महिला सहकर्मी रिंकू कुमारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और उनके कार्यालय में तैनात लाइन मैन, प्रभारी सहायक तकनीकी रिंकू कुमारी को एक बिजली उपभोक्ता से बतौर घूस 40 हजार रुपये लेते रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिस वक्त घूस की यह रकम ली जा रही थी उसी वक्त विजिलेंस की टीम वहां पहुंच गयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज निगरानी थाना कांड सं0-03/2024 दिनांक 03.04.2024 को दर्ज कराया था। जिसमें इस बात का जिक्र है कि अजीत कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं श्रीमती रिंकू कुमारी, लाईन मैन, प्रभारी सहायक तकनीकी, विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय, दरभंगा को 40,000/- (चालीस हजार) रुपये रिश्वत लेते नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, दरभंगा कार्यालय कक्ष से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना इलाका स्थित रेबड़ा गांव के रहने वाले हरि प्रसाद राय के पुत्र व इस मामले के परिवादी अनिल कुमार राय ने विगत 1 मार्च को निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी कि आरोपी अजीत कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं श्रीमती रिंकू कुमारी, टेक्निकल असिस्टेंट, विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय, दरभंगा द्वारा विद्युत का कनेक्शन देने के लिए उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
निगरानी की टीम ने मामले का सत्यापन किया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के बाद उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अजीत कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं श्रीमती रिंकू कुमारी, लाईन मैन, प्रभारी सहायक तकनीकी को 40,000/- रु० रिश्वत लेते नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, दरभंगा कार्यालय कक्ष से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ की गयी और उसके बाद मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में दोनों को पेश किया जाएगा।