DARBHANGA : इस वक्त एक ताजा खबर दरभंगा जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सरेआम अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना इलाके की है. जहां सनहपुर गांव में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने एक युवक को गोली मार दी है. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.
इस घटना में जख्मी युवक की पहचान नवीन मिश्रा के रूप में की है, जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है. घायल नवीन मिश्रा सिंहवाड़ा प्रखंड सनहपुर गांव ही रहने वाला बताया जा रहा है, जिस गांव में यह घटना हुई है. पुलिस के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने नवीन मिश्रा को गोली मारी है. घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.