PATNA: अपने बीमार पिता को दिल्ली से दरभंगा साइकिल से लाने वाली बिहार की बेटी ज्योति को बड़ा ऑफर मिला है. ज्योति को साइकिल फेडरेशन ने दिल्ली आकर टेस्ट देने के लिए बुलाया है.
साइकिल फेडरेशन के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को पहले टेस्ट लिया जाता है. ज्योति का टेस्ट लिया जाएगा. अगर वह पास हो जाती है कि उसको मौका दिया जाएगा. रहने, खाने और पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. ओंकार सिंह ने कहा कि वह फिलहाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में है. जैसे ही वह वहां से निकलती है और उसका टेस्ट होता है तो फिर उनको दिल्ली लाया जाएगा.
1200 किमी की दूरी बीमार पिता को लेकर तय की
बता दें कि लॉकडाउन में बीमार पिता को लेकर ज्योति दिल्ली में फंसी थी. इतना पैसा नहीं था कि वह किसी दूसरे साधन से दरभंगा आ सके. उसने साइकिल पर ही पिता को बैठाकर 1200 किमी की दूरी आठ दिन में तय कर दी. फिलहाल पिता के साथ ज्योति को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ज्योति दरभंगा जिले के कमतौल थाना के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है. ज्योति की हिम्मत की लोग तारीफ कर रहे हैं. सबसे पहले फर्स्ट बिहार ने ही ज्योति की खबर चलाई थी. जिसके बाद ज्योति को मदद के लिए लोग सामने आए है. कई नेताओं ने ज्योति को आर्थिक मदद देने का भरोसा भी दिया है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक लाख रुपए देने की घोषणा की है. पप्पू यादव ने भी आर्थिक मदद देने की बात कही है.