पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
DARBHANGA: दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग परिसर स्थित कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय पर अपराधी ने दिनदहाड़े लाठी से हमला करते हुए कई राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान ट्रस्ट के दो लोग घायल हो गये हैं। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गये और फायरिंग करने वाले आरोपी को खदेड़कर पकड़ लिया और फिर जमकर उसकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेते हुए आरोपी और ट्रस्ट के घायल दो कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी की पहचान वृहस्पति यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि कई राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से देशी कट्टा के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है।
वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि दिन के 3 बजे विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय परिसर में बृहस्पति यादव नाम के एक व्यक्ति आते हैं और ट्रस्ट के कर्मी पर लाठी से हमला कर दो कर्मी को घायल कर देते है।हमले के बाद बृहस्पति यादव अपने कंधे पर टंगे झोले से हथियार निकाल कर कई राउंड फायरिंग किया। जिसका खोखा पुलिस ने मौके से बरामद किया है। वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय व कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कर्मियों के सूझबूझ के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वही एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की झोले की तलाशी लेने पर उसमें से खाने बनाने की समान, कपड़े, टॉर्च, रस्सी के साथ ही 40 जिंदा कारतूस व हथियार को बरामद किया गया है। वही एसडीपीओ ने बताया कि पिलहाल पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि वह कटिहार जिला के मनिहारी का रहने वाला है। वहीं उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी तीन-चार दिनों से इस इलाके में देखा जा रहा था। वही उन्होंने कहा कि आरोपी और ट्रस्ट के घायल दो कर्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है।