1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Oct 2019 01:10:55 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह की करारी हार के बाद यह साफ हो गया था कि बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने जेडीयू कैंडिडेट को हराने के लिए हर संभव उपाय किए। खुद जेडीयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार व्यास सिंह के समर्थन में किस मजबूती के साथ खड़े रहे इसका सबूत व्यास सिंह के चुनाव जीतने के बाद जश्न देखकर मिल गया। दरोना में जेडीयू कैंडिडेट अजय सिंह की हार के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने अब अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को नसीहत दी है।
ओम प्रकाश यादव ने कहा है कि उन्होंने दरौंदा की जनता से यह वादा किया था कि वहां आम जनता की सरकार होगी। निर्दलीय उम्मीदवार की जीत के साथ उनका यह वादा पूरा हुआ है लेकिन केंद्रीय नेतृत्व को यह समझना होगा कि उसके कुछ फैसलों से जमीनी नेताओं को तकलीफ होती है। ओम प्रकाश यादव ने कहा है कि राजनीति में बाहुबली और अपराधियों की कोई जरूरत नहीं है।
ओम प्रकाश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में बराबरी की सीटों पर चुनाव लड़ने की जरूरत बताई है। पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में बराबर की सीटों पर समझौता हुआ उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी होना चाहिए। ओम प्रकाश यादव ने कहा है कि दरौंदा उपचुनाव में पूरे बिहार को स्पष्ट संदेश दे दिया है।