दानापुर सेना भर्ती कार्यालय का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा टाली

दानापुर सेना भर्ती कार्यालय का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा टाली

DESK: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से हर व्यक्ति प्रभावित हो रहा है। बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए भी यह बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। राज्‍य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एक-एक कर कई शैक्षणिक और प्रतियोगिता परीक्षाएं स्‍थगित होती जा रही हैं। पिछले दिनों 31वीं बिहार न्‍यायिक सेवा मुख्‍य परीक्षा समेत कई परीक्षाएं बिहार लोक सेवा आयोग ने स्‍थगित कर दी। वैश्विक महामारी कोरोना इन दिनों युवाओं के लिए भी नुकसानदेह साबित हो रहा है। 25 अप्रैल से होने वाली सेना बहाली को स्थगित कर दिया गया है जिसकी जानकारी दानापुर सेना भर्ती कार्यालय ने दी है। ऐसे में बिहार के युवाओं का सपना टूटता दिख रहा है। 


 गौरतलब है कि बिहार के हजारों युवा साल भर मेहनत कर सेना भर्ती की तैयारी करते है और इस परीक्षा में कई युवाओं को सफलता भी मिलती है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण उनके उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 25 अप्रैल से होने वाली सेना भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित कॉमन इंट्रेंस परीक्षा को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। सेना की ओर से परीक्षा की अगली तारीख कोविड-19 के प्रकोप की स्थिति की समीक्षा करने के बाद घोषित की जाएगी। इसकी जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल तेजेंद्र सिंह ने दी।


सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल तेजेंद्र सिंह ने बताया कि दानापुर के सेना रैली ग्राउंड में 25 अप्रैल से सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। कोरोना संक्रमण की स्थिति की बाद में समीक्षा करके परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। दानापुर सेना भर्ती कार्यालय अंतर्गत होने वाली बहाली प्रक्रिया कई दिनों तक चलती है। इसमें रोस्‍टर बनाकर अलग-अलग दिन राज्‍य के अलग-अलग जिलों के युवाओं को मौका दिया जाता है। सेना में चयन शारीरिक दक्षता जांच और लिखित परीक्षा के आधार पर होती है। लेकिन 25 अप्रैल से होने वाली परीक्षा के स्थगित होने से युवाओं में मायूसी देखने को मिल रही है। सेना में बहाली के लिए सालों भर तैयारी करने वाले युवाओं को अब कोरोना संक्रमण के कम होने का इंतजार है। जिसके बाद ही बहाली की अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।