PATNA: पटना के दानापुर इलाके में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिस को हल्की चोटे आई है वही दो पुलिसवाले बुरी तरह घायल हो गये। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिस कर्मियों को पटना के LNJPN ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि दानापुर ब्लॉक में कई साल से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। इन लोगों को यहां से हटाने का आदेश भी जारी किया गया था। यहां रहने वाले लोगों को मनेर में सरकार की ओर से जमीन आवंटित कर दी गयी थी लेकिन लोग यहां से हटने को तैयार नहीं थे। एक महिने पहले ही इन लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से जमीन को खाली करने का नोटिस दिया गया था लेकिन लोग जमीन को खाली नहीं कर रहे थे और ना ही मनेर जाने का नाम ले रहे थे।
लोगों को यहां से हटाने के लिए पुलिस की टीम रविवार को पहुंची थी। पुलिस को देखते ही लोग उग्र हो गये और हंगामा करने लगे। उग्र लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गये। वही कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई। बुरी तरह घायल दारोगा लाल बाबू यादव और फायर बिग्रेड के जवान संतोष को अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।