दामाद को पिस्टल दिखाकर सास-ससुर ने किया हंगामा, पांच लाख की ज्वेलरी और नकदी लेकर भागे

दामाद को पिस्टल दिखाकर सास-ससुर ने किया हंगामा, पांच लाख की ज्वेलरी और नकदी लेकर भागे

GAYA : गया के रामपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर में एक युवक ने अपनी सास, ससुर, साला और उनके ड्राईवर के खिलाफ पिस्टल दिखाकर लूटपाट मचाने और जान से मरने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि युवक के ससुराल वाले पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे और उसी दरमियान उन्होंने घटना को अंजाम दिया है. 


पीड़ित युवक ने बताया कि उसने 2012 में लव मैरिज की थी और पत्नी के साथ वो बेंगलुरु में किराये पर एक फ्लैट में रहने लगा. 2014 में युवक के पिता ने बेंगलुरु में एक फ्लैट खरीदा. युवक के ससुर श्रीनिवास केशव, सास शांता एस, साला कवीश केवी लालची की नजर उनके फ्लैट पर पड़ी और उस समय से ही वो उस फ्लैट को हथियाना चाहते थे. इसी पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. 


विवाद सुलझाने के ही नाम पर युवक के ससुराल वाले उसके घर पर पहुंचे और उसकी मां से बातचीत करने लगे. इसी बीच उन्होंने अपने ड्राइवर को भी उनके घर के अंदर बुला लिया. इस दौरान उसकी पत्नी और सास ने उसकी मां का पर्स, जिसमें जेवर व रुपये रखे थे, छीन लिया और चारों ने कहा कि बेंगलुरु का फ्लैट उनके नाम से लिख दो और उनकी बेटी को तलाक दे दो. उसकी दूसरी शादी करा देंगे.


जान से मारने की धमकी देकर पिस्टल के बल से उन्होंने कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिया और भाग निकले. पीड़ित की मां ने बताया कि उन्होंने उनके कमरे में घुसकर मुंह में कपड़ा ठूंसा और उनसे जबरदस्ती अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये और पांच लाख रुपये के जेवरात निकाल लिये. इधर, रामपुर थाने की पुलिस ने मामले में पीड़ित युवक के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.