PATNA : अपराधियों पर नकेल कसने की पुलिस की सारी कवायदों की हवा निकल रही है. अपराधी शराब के नशे में बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देने में लगे हैं और पुलिस अपराधियों की शिनाख्त भी नहीं कर पा रही है.
शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम
पूर्वी रामकृष्णा नगर के घाना कॉलोनी में शुक्रावार को घर में घूसकर लूटपाट में नयी बात सामने आई है. पीड़ित परिवार वालों ने यह बताया है कि अपराधियों ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया है. घर वालों का कहना है कि अपराधियों के मुंह से शराब की तेज बदबू आ रही थी.
24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
इस वारदात के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अबतक अपराधियों की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है लेकिन पुलिस के हाथ कुछ ठोस सुराग नहीं लग पाया है. आपको बता दें कि शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियो ने एलआईसी एजेंट के घर में घूसकर 2 लाख 30 हजार रुपए और जेवरात लूट लिए थे.