डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार : एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार : एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

MUNGER : डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके पास से मोबाइल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। मुंगेर पुलिस ने बताया कि जिले के बरियारपुर थानाक्षेत्र के विजयनगर स्थित ईटभट्ठा के पास से तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। 


बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विजयनगर के समीप ईटभट्ठा पर रविवार की देर रात्रि कुछ अपराधियों द्वारा डकैती की योजना बनाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें ईटभट्ठा के समीप से बासुकी मंडल का पुत्र बादल कुमार उर्फ कल्लू, अशोक मंडल का पुत्र मिट्ठू कुमार एवं बटेश्वर मंडल का पुत्र छोटू कुमार उर्फ अमर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल हों गए। गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी के क्रम में कल्लू के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जबकि मिट्ठू की कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। 


सभी अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस की सख्ती के बाद अपराधियों ने कबूल किया है कि 24 अप्रैल की रात्रि में भी पांच की संख्या में इन्होने विजयनगर चौक के समीप एनएच से गुजरने वाले वाहन चालकों से मारपीट एवं छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद किसी भी वाहन चालक ने इसकी सूचना नहीं दी। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना उपलब्ध कराई गई थी। सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 21/24 दर्ज कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत लेकर मुंगेर न्यायालय भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में एसआई रविंद्र कुमार के साथ पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।