1st Bihar Published by: Badal Updated Sun, 20 Dec 2020 12:37:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के त्रिलोक नगर का बताया जा रहा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए अक्सर परेशान किया करते थे. रोज की किचकिच से तंग आकर महिला ने आखिरकार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को जैसे ही खबर मिली वैसे ही कोहराम मच गया और उन्होंने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाया.
इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.