दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों ने चाकू से निकाल ली आंखें

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों ने चाकू से निकाल ली आंखें

KAIMUR : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेछा में गांव के तालाब से विवाहिता का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है. मृतका के मायके वालों ने उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या करने का मामला थाने में दर्ज कराया है. मृतका के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले पर जांच में जुटी हुई है. 


परिजनों ने बताया कि लड़की कुछ दिनों से गायब थी. बच्चों द्वारा फोन करके पूछा गया तब इस बात का पता चला कि वो लापता है. तब हम लोगों ने खोजबीन शुरू कि तो आज डेड बॉडी मिली है. परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए पति अक्सर मारपीट किया करता था. उसका अपने घर पर ही भाभी के साथ भी अवैध संबंध था, जिसका विरोध करने पर मारा-पीटा करता था. कई बार इस मामले में सुलह समझौता भी किया गया. मृतका के शरीर पर चाकू मारने के कई जगह निशान हैं. हाथ और पैर में कई जगह चोट के निशान हैं. आंखें चाकू से निकाली हुई थी.


वही कैमूर पुलिस ने बताया कि एक महिला का शव मिला है जिसकी पहचान धनेछा गांव के गुड्डू राम की पत्नी के रूप में हुई है. बच्ची से जब पूछताछ की गई तो बच्ची ने बताया कि मम्मी पापा में अक्सर झगड़ा हुआ करता था। पापा मम्मी का पिटाई करते थे, उसके बाद पापा दिल्ली चले गए और मम्मी लापता थी. मृतका के मायके के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.