SITAMARHI : इस वक़्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है जहां दहेज लोभी ससुराल वालों के हत्थे एक बार भी एक विवाहिता चढ़ गई है. मामला रीगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार विवाहिता के ससुराल वाले दहेज़ के लिए उसे अक्सर प्रताड़ित किया करते थे. काफी प्रताड़ना के बाद भी जब उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो उन्होंने विवाहिता की हत्या कर दी और आनन-फानन में उसके शव को जला दिया. मामले की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने पति समेत अन्य कई लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
सूचना पर पहुंची रीगा थानाध्यक्ष पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.