1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 05 Sep 2019 01:24:53 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: जिले के महदी में दहेज के लिए मां और नवजात बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दहेज के लिए पति और देवर ने मिलकर मां-बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. इसेक साथ ही साक्ष्य छिपाने के लिए घर में ही मां-बेटे की शव को जलाने की कोशिश की गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायकेवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन मायके वाले रूपये देने में लगातार असमर्थता जता रहे थे. घटना को लेकर मृतका के भाई ने FIR दर्ज करा दी है. वहीं सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट