DESK : लोकसभा चुनाव में इन दिनों सभी न्यूज चैनल्स पर इलेक्शन को लेकर डिबेट शो चलाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर में इसी तरह के एक लाइव डिबेट में अजीबोगरीब स्थिति तब बन गई जब शो के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जबलपुर के भंवरलाल पार्क में एक टीवी डिबेट शो आयोजित की गई थी। शो के दौरान एक सवाल के जवाब को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बात काफी बढ़ गई और मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद लाइव डिबेट शो रणक्षेत्र बन गया और दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चलीं। मारपीट की इस घटना में कई बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां चला रहे हैं। हालांकि फर्स्ट बिहार-झारखंड इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।