बिहार में दबंगों ने बंद करवाया सरकारी स्कूल, बच्चों और शिक्षकों को भगाकर सामुदायिक भवन में लगाया ताला

बिहार में दबंगों ने बंद करवाया सरकारी स्कूल, बच्चों और शिक्षकों को भगाकर सामुदायिक भवन में लगाया ताला

MADHUBANI: बिहार में दबंगों ने जबरन सरकारी स्कूल को बंद करवा दिया। यही नहीं सामुदायिक भवन से बच्चों और शिक्षकों को बाहर निकालकर उसमें ताला जड़ दिया। बच्चों के भविष्य पर लगे ग्रहण को लेकर समाज के लोग दबंगों की डर से मौन हैं। मामला मधुबनी के रहिका प्रखंड स्थित मीना चौक का है। जहां नया प्राथमिक विद्यालय पिछले 10 वर्षों से ज्यादा से चल रहा है जिसमें 1 से 5 वर्ग तक में तकरीबन 100 बच्चे नामंकित हैं। 


यहां सामुदायिका भवन है जहां स्कूल के अलावे स्थानीय लोग सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग में लाते हैं। इस विद्यालय में बच्चे के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी एचएम ललिता कुमारी, आफताब और राहुल कुमार की है लेकिन बीते गुरुवार को सामुदायिक भवन से सभी बच्चों और शिक्षकों को कुछ दबंगों ने भगा दिया और उसमें ताला लगा दिया। बच्चों के भविष्य पर लगे ग्रहण पर समाज के लोग भी दबंगों के कारण मौन हैं। 


इस घटना के बाद स्कूल की एचएम ललिता कुमारी अपने अर्धनिर्मित मकान में बच्चो को पढ़ाती हैं और बच्चों को मध्याह्न भोजन भी कराती हैं। हालांकि अव्यवस्था होने के कारण बच्चों की उपस्थिति सही से नहीं होती है। बच्चे उनके निर्माणाधीन मकान पर पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन हजारी बनाकर चले जाते हैं फिर एमडीएम के वितरण के वक्त चले आते हैं। 


मध्याह्न भोजन खाने के बाद समय से पहले ही बच्चे घर चले जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई में दबंग बाधा बने हुए हैं। इस बात की जानकारी डीपीओ सर्व शिक्षा शुभम  कशोधन एवं सदर बीईओ योगेंद्र ठाकुर को लिखित रूप से दी गयी है। इसे लेकर अधिकारियों ने बताया की स्कूल सामुदायिक भवन में ही संचालित करने को लेकर जिला प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। सदर एसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया की शनिवार को सामुदायिक भवन का ताला खुलवाकर प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन चालू कराया जाएगा । 

मधुबनी से फर्स्ट बिहार संवाददाता कुमार गौरव की रिपोर्ट