साइक्लोन मिचौंग तूफान से चेन्नई में 5 की मौत, 80 साल में सबसे ज्यादा बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

साइक्लोन मिचौंग तूफान से चेन्नई में 5 की मौत, 80 साल में सबसे ज्यादा बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

DESK: चेन्नई में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। साइक्लोन मिचौंग चक्रवातीय तूफान से चेन्नई में 5 लोगों की मौत हो गयी है। एयरपोर्ट पर जलजमाव के कारण रनवे को बंद कर दिया गया है। वही पूरे इलाके में भीषण जलजमाव देखा जा रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


इस तूफान के कारण महाबलीपुरम बीच पर समुन्द्र का स्तर करीब 5 फीट तक बढ़ गया है। सेना के जवानों द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू चलाया जा रहा है। चेन्नई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलजमाव की वजह से गाड़ियां बहने लगी है। वही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है। 


पल्लीकरनई इलाके में दर्जनों कारें पानी की तेज बहाव में बह गयी है। वही पेरुंगलथुर इलाके में सड़कों पर मगरमच्छ घूमता दिखाई दिया। तमिलनाडु में जरूरी सेवाओं को छोड़ सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी गयी है। आज स्कूल और कॉलेज बंद रहे। सेना के जवानों के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम कई इलाकों में मौजूद हैं इन इलाकों में रेस्क्यू चलाया जा रहा है। भारी बारिश की वजह से 70 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है वही बाहर से आने वाली फ्लाइट को बेंगलुरू डायवर्ट किया गया है। 


मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन मिचौंग 5 दिसंबर को 12 बजे से पहले आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराएगा। इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। जिसका असर ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिननाडु और पुडूचेरी में रहेगा। तेलंगाना में कल के लिए रेल अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा में कल के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया जा चुका है।