साइबर क्रिमिनल मथुरा से गिरफ्तार, एसपी का फेक फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर कर रहा था ठगी

साइबर क्रिमिनल मथुरा से गिरफ्तार, एसपी का फेक फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर कर रहा था ठगी

AURANGABAD: साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे खाकी और खादी को भी नहीं बख्श रहे हैं। साइबर ठगी का ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद में सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने जिले के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा को भी निशाने पर लिया। एसपी की फेक फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी का गोरखधंधा शुरू कर दिया।


साइबर ठगों के जाल में औरंगाबाद का एक युवक फंस गया और उसने ठगों को 20 हजार की रकम भी दे डाली। जिसके बाद मामला एसपी के संज्ञान में आया। दरअसल 28 सितम्बर को औरंगाबाद के नगर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक गुफरान अली के आवेदन के आधार पर भादवि की  धारा 66, 66(सी), 66(डी) एवं आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या- 420/21 दर्ज हुआ था। 


अज्ञात साइबर ठगों को आरोपी बनाया गया था। मामले का अनुसंधान शुरु हुआ और आखिरकार मामले में संलिप्त उतर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि औरंगाबाद के एसपी के नाम पर फेक फेसबुक एवं व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के मामले में साइबर ठग को मथुरा से गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार ठग सोनू उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवरस का रहने वाला है। गिरफ्तार सोनू ने साइबर अपराध को अपना पेशा बताया और ठगी करने की बात भी स्वीकारी। उसके पास से तीन स्मार्ट फोन, पांच सिम कार्ड एवं एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। सभी सिम कार्ड फर्जी नाम पते पर लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।