साइबर क्राइम पर कसेगा शिकंजा.. EOU ने गूगल, ट्विटर और फेसबुक से मांगा अपराधियों का ब्योरा

साइबर क्राइम पर कसेगा शिकंजा.. EOU ने गूगल, ट्विटर और फेसबुक से मांगा अपराधियों का ब्योरा

PATNA : राजधानी पटना में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। बिहार में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काफी समय से अभियान चला रही है। साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अब आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है। इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म की मदद मांगी है। 


ईओयू ने हाल के दिनों में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी, आपत्तिजनक पोस्ट और ऐसे ही अन्य मामले में कार्रवाई तेज करते हुए गूगल, फेसबुक और ट्वीटर से साइबर अपराधियों का ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है। ईओयू ने साइबर अपराध के ऐसे 40 मामलों में तीनों सोशल साइट्स के इंडिया हेड के पत्र जारी किया है। इसके अलावा तीनों सोशल साइट्स के अमेरिका स्थित मुख्यालय को भी ई-मेल भेजा गया है। 


आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने शुक्रवार को साइबर ने अपराध से जुड़े लंबित मामलों की जांच अगले दो महीने में पूरी कर लेने का निर्देश दिया है। इस मामले में सोशल साइट्स के इंडिया हेड अगर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो फिर सीआरपीसी की धारा 91 के तहत उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।