GAYA : बिहार में भी साइबर अपराधियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ताजा मामला गया जिले से सामने आया है जहां रायकाशी नाथ मोड़ के पास स्थित एक बैंक के अधिकारी अमित कुमार से साइबर अपराधियों ने 36,885 रुपये की ठगी कर ली है. अमित कुमार मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं. अपराधियों ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से ठगी को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक फ़ोन आया था. फोन करने वाले ने अपना परिचय एसबीआइ वेरीफिकेशन सेल के कर्मचारी के रूप में दिया. उसने कहा कि बैंक के द्वारा आपके खाते से जो रुपये कटे हैं, वह वापस आ जाएंगे. आपके मोबाइल फोन पर एक OTP जायेगा और उसमें लिंक करेंगे, तो पैसा वापस आ जायेगा. इसके बाद आगे का प्रोसेस करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से ठगी हो गयी.
पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से करीब 36,885 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया. इधर पुलिस ने भी मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए छानबीन में जुट गई है.