ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई

साइबर अपराधियों का आतंक, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक का बनाया फेक FB एकाउंट, पैसों की रख दी मांग

1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Nov 2022 03:07:06 PM IST

साइबर अपराधियों का आतंक, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक का बनाया फेक FB एकाउंट, पैसों की रख दी मांग

- फ़ोटो

AURANGABAD : बिहार में साइबर अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा ह। साइबर अपराधी आम तो आम अब खास लोगों को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक और औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधानसभा के विधायक व राजेश कुमार के नाम पर फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर पैसों का मांग करना शुरू कर दिया। 


मिली जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने विधायक के नाम और तस्वीर के सहारे एक फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों से रूपयों की मांग शुरु कर दी है। हालांकि, उसकी एक छोटी सी गलती के कारण एक युवक ने उसका पोल खोल दिया। युवक ने बताया कि साइबर अपराधियों ने विधायक के नाम के इंग्लिश में राजेश कुमार लिखने के दौरान कुमार के रूप में एम के बाद एच लिख दिया, जिससे फेक फेसबुक एकाउंट हिंदी में राजेश कुम्हार के रूप पढ़ा जा रहा है। 


जालसाज ने फेक फेसबुक एकाउंट बनाने के बाद विधायक के असली एकाउंट के फेसबुक मित्रों को फेक एकाउंट से जुड़ने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज दिया। विधायक की तस्वीर देखने के बाद कईयों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट भी कर लिया। जालसाज ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर फेक फेसबुक एकाउंट पर फ्रेंड बने लोगो से मैसेंजर पर चैट करना शुरू कर दिया। पैसे की मांग के लिए सबसे एक ही बहाना बनाना शुरु किया और चैट पर सबसे यही कहा कि-अपना फोन पर गुगल पर नंबर सेंड मी। मेरे फ्रेंड के पास मेरा 20 हजार है, वह भी रिटर्न कर रहा है। मेरा एकाउंट में थोड़ा प्रॉब्लम हो गया। इसलिए आपके में डलवा देता हूं। आप अभी मुझे 20 हजार भेज दें। 


जिसके बाद साइबर अपराधियों ने ऐसी ही मांग पटना में कार्यरत औरंगाबाद के एक पत्रकार से कर दी। उन्होंने चैट पर जालसाज से बात करनी शुरू की और इसकी शिकायत पुलिस में करने की चेतावनी दी तो  जालसाज चुप हो गया और उसने चैट करना बंद कर दिया। इस बारे में बात करने पर विधायक ने बताया कि मुझे मेरे नाम पर फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर मैसेंजर से चैट कर लोगो से रूपये मांगे जाने की जानकारी मिली है। इस मामले की वे साईबर सेल में शिकायत दर्ज करा रहे है।