बिहार : करंट लगने से 5 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार : करंट लगने से 5 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

PATNA : बिहार में करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. ये घटनाएं शनिवार को सूबे के अलग-अलग जिले में हुई. बताया जा रहा है कि सीवान में 2, मधेपुरा में 1 और कैमूर में 2 लोगों की मौत हो गई. 


मिली जानकारी के अनुसार, सीवान के नबीगंज ओपी के बालाकोठी गांव में करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मां अपने दो बेटों के साथ रूम में सो रही थी तभी बिजली का तार उनपर गिर गया. तभी करंट की चपेट में आने से मां इंदु देवी और उनके 10 साल के बेटे अंकित कुमार की झुलसकर मौत हो गई. 


इधर मधेपुरा के सदर प्रखंड के खपौती के वार्ड नंबर 7 के निवासी कुमोद राम की 8 वर्षीय बेटी स्मृति कुमारी की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, कैमूर के मुखराव गांव से सटे बधार में केले के खेत के चारों तरफ लोहे के तार से की गई बैरिकेडिंग में करंट आने से उसमें सटने से गांव के दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मुखराव गांव के रामजी राय के 45 वर्षीय बेटा मानस भगवान राय और स्वर्गीय जलालुद्दीन अंसारी का बेटा खुर्शीद अंसारी शामिल है.