KAIMUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है। यही कारण है कि एक के एक आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के पानापुर में सामने आया है जहां दिनदहाड़े लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी सेंटर में घुसकर संचालक से दो लाख रुपये और दो मोबाइल लूट लिए और मौके से फरार हो गये। घटना के चार घंटे बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले को संदेहास्पद बताया। हालांकि यह भी कहा कि पीड़ित द्वारा इस संबंध में आवेदन दिए जाने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक ने बताया पानापुर स्थित सीएसपी केंद्र पर अचानक बाइक सवार दो युवक पहुंचे। एक ने पूछा कि हमें पैसा निकालना है निकल जाएगा। जब मैंने कहा कि हां निकल जाएगा। तब शायद उन्हें आभास हो गया कि सीएसपी केंद्र में कैश है। फिर कुछ देर बाद दोनों ने हथियार निकाला और उन पर तान दी। हथियार दिखाकर सीएसपी सेंटर में रखे दो लाख रुपये और दो मोबाइल को लूटकर मौके से फरार हो गये। जिसके बाद इसकी सूचना मोहनियां थाना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
मोहनिया डीएसपी ने बताया सीएसपी संचालक द्वारा सीएसपी केंद्र से दो लाख रुपये और दो मोबाइल लूटे जाने की बात कही गयी है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। लूट की घटना दोपहर 12:30 बजे हुई है जबकि 4 घंटे बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना मोहनिया थाने को दी। चार घंटे देरी से सूचना दिए जाने के कारण यह मामला संदेहास्पद लग रहा है। यदि पीड़ित आवेदन देंगे तो उस आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करेगी।