DESK : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की इस टूर्नामेंट में ट्रोफी की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के दिन आजकल खराब चल रहे हैं. टूर्नामेट अभी शुरू भी नहीं हुआ है और इस टीम को लगातार एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं.
सबसे पहले टीम पर कोरोना अटैक हुआ फिर सुरेश रैना ने आईपीएल को निजी कारणों से छोड़ दिया. अब खबर आ रही है कि सुरेश रैना के बाद टीम के एक और सीनियर खिलाड़ी निजी कारणों का हवाल देकर टीम का साथ छोड़ सकते हैं.
एक वेबसाइट के मुताबिक ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि, हरभजन सिंह हैं. खबर के अनुसार भज्जी ने शुक्रवार को सीएसके टीम मैनेजमेंट को अपने फैसले के बारे में बता दिया है. हालांकि अभी तक भज्जी या सीएसके की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यहां आपको बता दें कि, भज्जी टीम के साथ युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना नहीं हुए थे, ऐसा कहा जा रहा था कि वो बाद में टीम से जुड़ेंगे. लेकिन अब भज्जी शायद टीम के साथ इस सीजन के लिए ना जुड़े.
आपको बता दें कि, पिछले साल हुए आइपीएल में भज्जी ने 16 विकेट हासिल करके सफलतम गेंदबाजों की सूची में जगह पाई थी. आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भज्जी तीसरे नंबर पर हैं. इस लिहाज से हरभजन सिंह का टीम में ना होना धोनी और टीम के लिए दूसरा झटका होगा.