CRPF जवानों को बमों से बचाने वाले गोलू को अंतिम विदाई, 310 एंटी नक्सल ऑपरेशन में था शामिल

CRPF जवानों को बमों से बचाने वाले गोलू को अंतिम विदाई, 310 एंटी नक्सल ऑपरेशन में था शामिल

GAYA: गया स्थित सीआरपीएफ के 159वें बटालियन में  वर्ष 2013 से अब तक कई एन्टी नक्सल आपरेशन में जवानों को बचाने वाला गोलू को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई दी गयी।पिछले महीने से बीमार चल रहे गोलू की आखिरकार आज मौत हो गयी। गोलू दरअसल सीआरपीएफ में लेब्रा डॉग था जो 310 एंटी नक्सल ऑपरेशन में शामिल रहा था।


गोलू को जमीन के अंदर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए माइंस को ढूंढ निकालने में महारत हासिल थी।गोलू ने सैकड़ो जिलेटिन रॉड, सिलेंडर बम,केन बम,डेटोनेटर,अमोनियम नाइट्रेट सहित कई विस्फोटक सामग्रियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गोलू के मौत के बाद राजकीय सम्मान के साथ गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।


सीआरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि गोलू सीआरपीएफ के 159वीं बटालियन के डी कम्पनी में आपरेशन में तैनात था। पिछले महीने से वह बीमार चल रहा था। बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। उन्होनें बताया कि अब तक गोलू 310 एन्टी नक्सल ऑपेरशन में शामिल हुआ था ।