1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Sep 2024 11:51:51 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार के गोपलगंज से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। जहां एक सीआरपीएफ CRPF जवान पर अपनी पत्नी को गंडक नदी में फेंकने का आरोप लगा है। गंडक नदी में NDRF की टीम महिला की तलाश में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि बंगरा पुल से सीआरपीएफ जवान ने अपनी पत्नी को गंडक नदी में फेंक दिया।
वहीं, इस घटना के बाद बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में इस घटना के बाद सनसनी मच गई है। लापता महिला सारण के मसरख थाना इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। महिला का नाम गुड़िया कुमारी बताया जा रहा है। महिला के भाई मुकेश कुमार सिंह ने बातचीत में आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर उनकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था।
उनका आरोप है कि रविवार की रात गुड़िया के पति उसे बंगरा पुल पर लेकर गए थे और फिर वहां से गंडक नदी में फेंक दिया। इधर इस बात की जानकारी मिलने के बाद से NDRF की टीम महिला की तलाश में जुटी हुई है। गुड़िया के भाई ने बताया कि, मेरी बहन को रात 8 बजे बंगरा घाट पुल से नीचे फेंक दिया गया। महिला के पति के बहन ने रात को 9 बजे के बाद उनके छोटे भाई राजू को फोन की थी और कहा कि आपकी बहन पुल पर रात में सेल्फी ले रही थीं और इसी दौरान वो नीचे गिर गईं। दहेज के कारण उसको हमेशा टॉर्चर किया जा रहा था।
उधर, NDRF के इंस्पेक्टर रवि खान ने चैनल से बातचीत में कहा कि यहां के सर्किल ऑफिसर ने सूचना दी थी कि एक महिला पुल से नीचे गिर गई हैं। उनकी तलाश के लिए हमारी टीम प्रयास कर रही है। बैकुंठपुर के सीओ गौतम सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में लगी हुई है। अभी तक महिला का कुछ भी पता नहीं चल सका है।