ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मांग में सिंदूर भरते दूल्हा-दुल्हन को भागलपुर पुलिस ने पहुंचाया थाने, जमकर हुआ हंगामा Bihar Crime News: आरा में 2 भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण बारिश के आसार, उमस और गर्मी से मिलेगा छुटकारा; IMD का अलर्ट जारी Bihar News: बिहार में यहां 82KM ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण, खर्च होंगे ₹2200 करोड़ Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत गोपालगंज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर दर्जनों कुत्तों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर

CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, सवा कट्ठा जमीन के लिए घटना को दिया गया अंजाम

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Sat, 03 Sep 2022 07:04:36 PM IST

CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, सवा कट्ठा जमीन के लिए घटना को दिया गया अंजाम

- फ़ोटो

AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद जिले में सवा कट्ठा जमीन के लिए सीआरपीएफ के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में एक को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है। 


दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव में भूमि विवाद में शनिवार को सीआरपीएफ के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक सीआरपीएफ जवान राजू कुमार उर्फ विजय सिंह (40वर्ष) जमुआवां गांव का ही रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू की।


सूत्रों के अनुसार गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद चल रहा था। मामला पुलिस और कोर्ट तक भी गया। एक बार समझौता भी हुआ। इसके बावजूद विवाद चलता रहा। इस बीच सीआरपीएफ का जवान छुट्‌टी पर घर आया था। किसी बात को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। 


इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चला दी जो सीआरपीएफ जवान को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तत्काल इसकी सूचना दाउदनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दाउदनगर सीओ मनोज कुमार गुप्ता एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात शुरू की।


इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को हथियार के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार मृतक का भतीजा है। मृतक के साला विकास कुमार ने हत्या का आरोप मृतक के चचेरे भाई आलोक कुमार धारी पर भी लगाया है, जो आर्मी का जवान है और कोलकाता में पोस्टेड है। कहा कि उसने भी गोली मारी है और फरार हो गया।


हत्या का कारण दोनों पक्षों के बीच महज सवा कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा विवाद है।  दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि आरोपी अमित कुमार को हत्या में प्रयुक्त किए गए बंदुक और कुछ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह पूछे जाने पर कि आर्मी के एक और जवान पर भी हत्या का आरोप लगा है, पर उन्होने कहा कि पुलिस इसकी भी जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। घटना के बाद गांव में पुलिस बल और पदाधिकारी तैनात हैं।