BEGUSARAI: पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी बेगूसराय में अपराधियों के हौसले को बुलंद हैं. ताजा मामला तेघरा-बरौनी रोड के केलावारी इलाके का है जहां कपड़ा व्यापारी से रुपया कलेक्शन कर बरौनी लौट रहे व्यवसायी के स्टाफ को अपराधियों ने गोली मारकर 70 हजार रुपए लूट लिए.इस घटना में व्यवसायी का स्टाफ गंभीर रुप से घायल कर दिया.
अपराधियों ने व्यवसायी से नगद छीनने के अलावा दो लाख के चेक भी लूट लिए. फिलहाल घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट