PURNIA: पुलिस के तमाम दावों के बीच जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. घटना शहर के नगर थाना इलाके की है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यसायी को गोली मारकर छह लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. घायल व्यसायी की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यवसायी सत्यम अपने घर से छह लाख रुपए लेकर व्यवसाय के सिलसिले में गुलाबबाग जा रहा था कि इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने सत्यम को गोली मार दी. गोली मारने के बाद सत्यम सड़क पर ही गिर गया और इस दौरान अपारधियों ने उससे छह लाख रुपए लूट लिए.
घटना के बाद परिजनों ने उसकी गंभीर हालत को देख उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी का दावा कर रही है.