BEGUSARAI: जिले के नावकोठी इलाके में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था.
पुलिस पस्त,अपराधी मस्त
पुलिस सूबे में लॉ एंड ऑर्डर सुधारने के तमाम दावे कर रही है. खुद डीजीपी कुछ दिन पहले ही बेगूसराय का दौरा कर आए हैं लेकिन पुलिस के तमाम दावों के बीच अपराधी बेखौफ हैं. ताजा मामला जिले के नावकोठी इलाके का है जहां लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना में व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक दुकानदार जब अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो उसी दौरान रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने व्यवसायी से लूटपाट करने की कोशिश की. इस दौरान हुई व्यवसायी से झड़प के बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
पुलिस के सारे दावे फेल
अभी कुछ दिनों पहले ही खीरा खरीदने के नाम पर अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया था. सवाल है कि आखिर पुलिस कर क्या रही है. पुलिस के तमाम अधिकारियों का दौरा होता है.थानों को टाइट करने की तमाम कोशिशें होती हैं लेकिन नतीजा शिफर ही है.