पटना के बिहटा में अपराधियों ने लूटे 18.41 लाख के सिक्के, रांची में जमा कराने ले जा रही थी कंपनी

पटना के बिहटा में अपराधियों ने लूटे 18.41 लाख के सिक्के, रांची में जमा कराने ले जा रही थी कंपनी

PATNA: बड़ी खबर पटना से जहां बिहटा के नौबतपुर इलाके में एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर और ड्राइवर को बंधक बनाकर 18.41 लाख के सिक्के की लूट हुई है. 9 बोलेरो सवार अपराधियों ने इस घटना का अंजाम दिया है. बताया जा रहा है  कि यह सिक्का रेडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के थे जो रांची के रीजनल ऑफिस में जमा करने के लिए ले जाए जा रहे थे. अपारधियों ने कंपनी के ड्राइवर और रिस्क मैनेजर को बंधक बनाकर सिक्के लूट लिए. घटना नौबतपुर थाना इलाके के पितवांस के पास की है.