MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने एक किसान को अपना निशाना बनाया है. बाइक सवार अपराधी दिनदहाड़े एक किसान से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के सेमरा की है. बताया जा रहा है कि गोविंदपुर के रहने वाले त्रिलोकीनाथ कुशवाहा किसान है. स्टेट बैंक के कल्याणपुर ब्रांच से वह 1 लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे. तभी कल्याणपुर-सेमरा रोड पर बाइक सवार दो अपराधी पैसा लूटकर फरार हो गए.
पीड़ित किसान द्वारा वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया है. घटना को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट