GOPALGANJ: दर्जनों मामले के आरोपी और जिले का शार्प शूटर ज्ञानदेव पूरी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना हथुआ थाना इलाके के सोहागपुर पंडितपुरा गांव की है जहां एक श्राद्ध कर्म का भोज खाने गए कुख्यात को घर लौटने के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भून दिया.
कुख्यात ज्ञानदेव की हत्या
मृत कुख्यात अपराधी के खिलाफ सीवान और गोपालगंज जिले में अपराध के दर्जनों मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से वो अपराध की दुनिया में शामिल था. पुलिस ने जानकारी दी है कि ज्ञानदेव मंगलवार को हथुआ में श्राद्धकर्म में शामिल होने आया था और इसमें शामिल होने के बाद वो अपनी कार से घर लौट रहा था कि रास्ते में अपराधियों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया.
गाड़ी ओवरटेक कर मारी गोली
अपराधियों ने उसकी गाड़ी रोककर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. गोली लगने से घायल ज्ञानदेव ने कार से उतरकर भागने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने उसे नजदीक से गोली मार दी. इस घटना में ज्ञानदेव की मौके पर ही मौत हो गई.