BEGUSARAI: जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने गढ़पुरा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया. अपराधियों की फायरिंग के चलते बाजार में अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक अपराधियों ने दोनों हाथों में हथियार लहराते हुए खुलेआम बाजार में चार राउंड फायरिंग की.
बाजार में फायरिंग की घटना के बाद दुकानदारों ने अपना दुकान बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि पांच की तादाद में आए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन की लेकिन तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. घटना के बाद व्यवसायियों में डर का माहौल है और उन्होंने इससे पहले भी इस तरह की घटना का आरोप लगाया है.
बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट