PATNA: राजधानी पटना के पॉश इलाका कहे जाने वाले एसके पुरी में अपराधियों ने एक डॉक्टर के मकान पर जबरन कब्जा जमा लिया है. बदमाशों ने मकान के केयरटेकर के साथ मारपीट की है और घर के आगे लगे नेम प्लेट को उखाड़कर अपना नेम प्लेट लगा दिया है.
दबंगों ने किया कब्जा
राजधानी पटना. सूबा का सबसे महफूज कहा जाने वाला शहर. उसमें भी शहर का पॉश इलाका एसके पुरी. पटना में लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के तमाम बड़े-बड़े दावे लेकिन हकीकत ठीक इसके उलट. इलाके की मशहूर महिला रोग विशेषज्ञ डी सिंह का निधन हो चुका है. इनका एक बेटा और उनका परिवार अमेरिका में रहता है. यहां पटना में मकान की देखरेख करने के लिए डी सिंह के बेटे ने अपने रिश्तेदार को यहां रखा है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस मकान पर अपराधियों की बुरी नजर लग गई.
डॉक्टर का बेटा रहता है अमेरिका में
मकान के मालिक के अमेरिका में रहने की बात की जानकारी के बाद दबंगों ने इस मकान पर कब्जा जमाने के लिए केयरटेकर को पहले तो धमकी दी. लेकिन शनिवार को उस समय हद हो गई जब बदमाशों ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही मकान के बाहर डी सिंह के नेम प्लेट को उखाड़कर अपना नेम प्लेट लगा दिया.
केयरटेकर ने दर्ज कराया FIR
केयरटेकर ने बदमाशों की करतूतों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
पटना से राजन की रिपोर्ट